![]()

चंडीगढ़ 07 दिसंबर 2025 रोशन लाल शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—*सेवा में पंजाबी कौम शेर है…**कंवर ग्रेवाल ने सेवा-द एंथम के शीर्षक के तहत अपना नया गीत सिख समुदाय के सेवा भाव को समर्पित किया। अपने नए गीत के माध्यम से सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब कैसे हर आपदा और संकट की घड़ी में हिम्मत, साहस और सेवा भावना के साथ मजबूती से खड़ा रहता है। चण्डीगढ़ में आज प्रसिद्ध सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने सेवा-द एंथम के शीर्षक के तहत अपना नया गीत कलगीधर ट्रस्ट, बडू साहिब और अकाल अकादमी के साथ-साथ पूरे सिख समुदाय के सेवा भाव को समर्पित किया। स्थानीय चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने अपने नए गीत को एक बार फिर संगत के समक्ष प्रस्तुत किया। इस गीत के माध्यम से उन्होंने बताया कि पंजाब कैसे हर आपदा और संकट की घड़ी में हिम्मत, साहस और सेवा भावना के साथ मजबूती से खड़ा रहता है। इस अवसर पर कंवर ग्रेवाल ने कलगीधर ट्रस्ट और अकाल अकैडमी द्वारा पंजाब में आई बाढ़ के दौरान किए गए व्यापक राहत और सेवा कार्यों की खुलकर सराहना की तथा उनके मानवीय योगदान की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के दौरान कलगीधर ट्रस्ट के वाईस प्रेजिडेंट भाई जगजीत सिंह ( काका वीर जी ), डॉ. दविंदर सिंह व सेवादार हरमीत सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए 100 नए मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। यह पूरा प्रोजेक्ट पूरी पारदर्शिता के साथ जनता द्वारा दिए गए दान से पूरा किया गया।पंजाब भर में व्यापक राहत अभियान की कँवर ग्रेवाल ने कलगीधर ट्रस्ट के सराहनीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त 2025 से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राहत कार्य आरंभ किए। जिसके तहत 86 गांवों से 5500 लोगों को नावों के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया।अकाल अकैडमी द्वारा अनेक क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए थे। राहत सामग्री का बड़े पैमाने पर वितरण15,000 से अधिक राशन किटें, 4500 से अधिक गद्दे, कंबल, लोइयां, फोल्डिंग बेड और बेडशीटें, 3850 तिरपाल, 11,000 सेनेटरी पैड, 2 लाख पानी की बोतलें वितरित कराना, 25 गांवों में 5600 मरीजों का इलाज, 7 गांवों में लगभग 500 पशुओं का उपचार कराना, 5 गांवों में 35 मृत पशुओं को जेसीबी द्वारा दफनाना आदि कार्यों के साथ-साथ पशुओं के लिए चारे के तहत 82 ट्रॉली तूंड़ी, 25,000 क्विंटल चारा, फीड के 649 बोरे लगभग 50 गांवों में वितरित किए गए।सूफी गायक ने बताया कि उनका ये नवीनतम गीत सेवा की उस आध्यात्मिक परंपरा को उजागर करता है, जिसके माध्यम से पंजाबियों ने हमेशा मानवता की रक्षा की है। सेवा सबसे बड़ा धर्म है, यह गीत इसी संदेश को समाज तक पहुँचाने के लिए बनाया गया है।कलगीधर ट्रस्ट का पुनर्वास मिशन जारी100 नए घरों के निर्माण के साथ, कलगीधर ट्रस्ट ने यह पुष्टि की कि बचाव, राहत और पुनर्वास की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि प्रभावित परिवारों को अपनी ज़िंदगी पुनः स्थापित करने में हर संभव सहायता मिल सके।। लेकिन यहां यह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लंबे सत्र में अखरता रहा है कि पंजाब में आई इस प्राकृतिक आपदा में हिंदू भाईचारे ने बाढ़ पीड़ितों के लिए तन मन धन से उत्कृष्ट मानवीय सेवा का विशेष कर सोनू सूद अक्षय कुमार आदि आदि ने उत्कृष्टता भरी मानवीय व जीव जंतु जीवन सेवा की निस्वार्थ सेवा की हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने आव देख ना ताव अपनी खून पसीने की कमाई से 5 करोड रुपए पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देते हुए एक बेमिसाल उदाहरण रचते हुए कहा कि यह मेरी ओरसे कोई दान आदि नहीं है। यह एक सेवा है और यह सनातनी संस्कारों की बदौलत यथासंभव है।

