![]()
पंचकूला 04.12.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति—- ट्राई सिटी में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद सेक्टर 16 के लेबर चौक पर भंडारे का आयोजन किया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने अल्फा न्यूज इंडिया को इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि सैंकड़ों आने जाने वाले राहगीरों और जरुरतमन्द लोगों को कढ़ी, चावल, आलू छोले, रोटी व हलवा वितरित किया गया। लंगर व्यवस्था एक अनूठी सामाजिक-धार्मिक पहल है। जो गरीबी उन्मूलन के समाधान का दावा नहीं करती है। बल्कि तात्कालिक मानवीय जरूरत यानी भूख को शांत करती है। यह हमें याद दिलाता है कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। इस भंडारा वितरण में विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, सत्य भूषण खुराना, रणधीर सिंह, श्याम सुंदर साहनी ने बढ़ चढ़ कर सेवा की।l


