![]()
चंडीगढ़ 30 नवंबर 25- अनिल शारदा /पंकज राजपूत प्रस्तुति—आज सेक्टर 38 में प्रशासन के 4 अधिकारों ने जो रिहैबिलिटेशन ओर ट्रेनामेंट्स को लेकर जो पॉलिसी बनाई है। उसके विरोध में एक मीटिंग हुई। सेक्टर 38 के लोगों ने बताया 1985 में प्रशासन ने इनकी कीमतें 16000 रखी थी। गरीबी हालातों के कारण कुछ लोगों ने मकानों के पैसे जमा करवा दिए। अब 4 अधिकारियों की कमेटी जो नीति बना रही है। जिसका पता अखबारों के माध्यम से पता चला। अब इनकी आज की कीमत दुबारा रखी जाएगी । तो इसका विरोध है। प्रशाशन का पुतला कमलेश बनारसी दास पूर्व मेयर ने दर्जनों स्थानीय प्रभावित परिवारों के साथ मिलकर जलाया और प्रशासन की इस कार्यवाही की निंदा करते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर अनेकों के साथ सीनियर आजीवन सदस्य सिपहसालार विक्टर सिद्धू ने भी पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।।


