सनातनी संत रसिक महाराज को युपी सरकार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका पर बधाई और शुभकामनाओं का सज़ा संसार!!!

Loading

चंडीगढ़ पंचकूला गाजियाबाद 29 नवंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा दिलीप शुक्ला प्रस्तुति—-देश धर्म और मानव समाज को समर्पित मार्गदर्शन देने वाले अग्रणी संतों में सर्वमान्य संत सम्मानित नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट दायित्व तुल्य जिम्मेवारी और जवाब देही मिलने पर उनके अनुयायियों के साथ-साथ देश के संतों को भी और धर्म में आस्था श्रद्धा रखने वाले विशाल सनातनी हिंदू समाज में खुशी की लहरों में हिलोर स्वाभाविक है। बद्रीनाथ धाम उत्तराखण्ड के प्रमुख संत नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज को उत्तर प्रदेश सनातन धर्म परिषद का अध्यक्ष दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बनाने पर नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान से जुड़े श्रदालुओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की है। संस्थान के पंजाब प्रभारी बाबा हठयोगी ने बताया कि 18 नवम्बर 2025 को जारी नियुक्ति पत्र में उत्तर प्रदेश में मठ मंदिरों की दयनीय स्थिति को सुधारने की दिशा में योगी सरकार ने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए संत रसिक महाराज द्वारा किए गए अभूतपूर्व प्रयासों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सनातन धर्म विकास परिषद का अध्यक्ष मनोनीत किया है ताकि वैदिक सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिले। ज्ञातव्य हो कि अब तक 1385 भागवत कथाओं के माध्यम से स्वामी रसिक महाराज दुनिया के करीब 22 देशों की यात्रा करके सनातन संस्कृति की अलख जगाने का कार्य कर चुके हैं। अपने 10 दिवसीय प्रवास पर चण्डीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर पंहुचे स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का प्रयास है कि सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत एक बार फिर विश्वगुरु की भूमिका में बैठकर तमाम दुनियाँ का मार्गदर्शन करे और इसी दिशा में हम सब भारतीय संतों को साथ लेकर सनातन संस्कृति को आगे बढाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। चण्डीगढ़ की सभी धार्मिक एवं सामाजिक सस्थाओं ने योगी सरकार के इस जनहितकारी फैसले की प्रशंसा की है। और संत रसिक महाराज को शुभकामनाएँ दी हैं। उक्त समाचार के संपूर्ण पुष्टि की आधारभूत सरकारी आदेश की प्रतिलिपि की प्रतीक्षा जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526909

+

Visitors