पिस्टल समेत दबोचा वारदात से पहले ही

Loading

मोहाली 25 नवंबर 25 अनिल शारदा पंकज राजपूत—-आज जिला मोहाली में बड़ी एक साजिश नाकाम करते हुए पंजाब की मोहाली पुलिस ने प्वाइंट 32 बोर पिस्टल समेत एक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विदेशी फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय लिंक का कनेक्शन का एक्शन भी है। हिरासत में लिए गए आमुक ब्लैक रंग की वरना कार में था । पुलिस ने इसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया या यह कर नाकेबंदी के दौरान पकड़ी गई है अभी खबर की पूरी तरह पुष्ट जानकारी की प्रतीक्षा है। चंडीगढ़ में भी सेक्टर 29 मैं चंडीगढ़ नंबरकी कर में नशे की हालत में लड़का लड़की तेज रफ्तार से कर को गलियों में दौड़ते हुए हिरासत में लिए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक लड़के ने और लड़की ने नशा किया हुआ था। उनकी गाड़ी से असला मिलने की भी खबर आई थी। उनके बारे में जानकारी दी गई थी कि या तो यह दोनों किसी खतरनाक वारदात को अंजाम दे कर आए हैं या देने जा रहे थे। मोहाली में भी हुई आज की गिरफ्तारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। मोहाली पुलिस का कहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526910

+

Visitors