धर्म परिवर्तन से इंकार पर बिफरे औरंगजेब बादशाह ने “नौवीं पातशाही जी” का सर करवाया था “कलम” आज कृतज्ञ मानवता का कोटिश नमन

Loading

चंडीगढ़ मंगलवार 25 नवंबर 2025 अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया समस्त मंडल — आज कृतज्ञ राष्ट्र अपने महान बलिदानी गुरु श्री तेग बहादुर जी को श्रद्धा पूर्वक स्मरण और सिमरन करते हुए कोटि-कोटि नमन करता है। और प्रण करता है कि वह सिख पंथ के नवमी पातशाही के सुझाए और स्थापित किए गए गए उपदेशों पर चलते हुए जीवन व्यतीत करेंगे।। धर्म में बेमिसाल आस्था, परमार्थ और बलिदान की अमर मिसाल, श्री गुरु तेग बहादुर जी के आज 350वें बलिदानी दिवस पर कोटि-कोटि नमन करते है!! धर्म और मानवता को समर्पित उनका सम्पूर्ण जीवन-प्रवास और उनकी विचारधारा सदैव समस्त देशवासियों को प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन करती रहेगी !! व्याकुलता लिए व्यथित दिल गमगीन हैं। और अपने धर्म के लिए अनूठी बेमिसाल शहादत का जाम पीने वाले गुरु तेग बहादुर जी को मुसलमानों के सबसे ज्यादा जालिम कहे जाने वाले आततायी औरंगजेब ने दिल्ली में सर से धड अलग करते हुए कत्ल करवाया था। इतिहास के पन्ने पलटें तो पाएंगे कि भारत में मुसलमान सल्तनत का जनक कहा जाने वाला बाबर भी जालिमों में अग्रणी पंक्ति में शीर्ष स्थान पर था। उसने सिख पंथ के प्रवर्तक गुरु बाबा नानक जी को कैद कर लिया था और कोई चमत्कार दिखाने को कहा था। और मुगलों के अंतिम बादशाह कहे जाने वाले जालिम औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर यानी सिख पंथ के नवमी पातशाही को दिल्ली में शहीद करवा दिया था।। कश्मीरी पंडितों का धर्म परिवर्तन रुकवाने के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी दे डाली थी। पर उसके बावजूद भी धर्मांतरण का षड्यंत्र, अधर्म व अमानवीय कृत्य दुनिया भर में आज भी बेलगाम जारी है। आज इस्लाम के साथ-साथ ईसाई मिशनरीज भी बड़े स्तर पर भारत विशेष कर पंजाब में धर्मांतरण का खेल खेल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526910

+

Visitors