![]()
चंडीगढ़ जम्मू कश्मीर 24 नवंबर 2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति —-जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सन् 1990 में हुए भारतीय वायुसेना के जवानों पर हुए जघन्य हमले के मामले में कश्मीर के अलगाववादी इस्लामी मुसलमान नेता यासीन मलिक को बड़ा झटका लगा है। सेना के कर्मचारियों पर हुए इस हमले में वायुसेना के 4 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई थी। और 22 अन्य गम्भीर घायल हुए थे। इस मामले में दो गवाहों ने कोर्ट में इस्लामी मुसलमान नेता यासीन मलिक की पहचान की है।1990 में भारतीय सेना के कर्मचारियों पर हुए हमले और मौत के मामले में शनिवार को जम्मू की टाडा कोर्ट में दो गवाहों ने उक्त यासीन मलिक और उसके तीन साथियों की पहचान की गई है। उन्होंने माननीय कोर्ट को बताया है कि यासीन मलिक ही वह ज़ालिम काफिर व्यक्ति था, जिसने निर्दोष पर गोली चलाई थी। इसके साथ ही यासीन के तीन साथी जावेद मीर, नाना जी और शौकत बख्शी की भी पहचान शिनाख्त की गई है। इन गवाहों में भारतीय वायुसेना के एक स्टाफर और एक अन्य चश्मदीद शामिल थे। आरोपियों की पहचान के बाद इस मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी।lll मृतकों के परिजनों सहित भारतीयों की भी नजर इस केस पर है सब इसका फैसला जानना चाहते हैं।


