आखिर सरकारी-गैर सरकारी एजेंसियों की मौजूदगी में लाखों बच्चे बच्चियां गायब हो कर जा कहां रहे।।।।। हजारों में नहीं लाखों की तादाद में,,,,,

Loading

चंडीगढ़ मुंबई गाजियाबाद 22 नवंबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा अरुण कौशिक दिलीप शुक्ला—– आखिर कुछ तो देश में बड़े स्तर पर षड्यंत्र रचे जा रहे हैं! कहीं बम धमाकाओं से तो कहीं प्राकृतिक आपदा से और कहीं इंसानी जुल्मों सितम से “हिंदुस्तानियों” को जानी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। आए दिन अखबार की सुर्खियों में देशभर से लाखों बच्चों बच्चियों और औरतों के गायब होने की खबरें हर दिन पढ़ने को मिलती हैं पर हैरत और शर्म और सोने की बात है कि किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आखिर देश किसी षड्यंत्र का शिकार बनता जा रहा है। हैरत की बात यह है कि इस ओर सरकारी तंत्र समाज सेवी संस्थाओं और गुप्तचर एजेंसीज का गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं जा रहा है। बहुत बड़े खतरे की घंटी हमें तुरंत जग जाने के लिए प्रेषित कर रही है। आज देश भर में लाखों महिलाएं और लाखों बच्चे न जाने कहां गायब हो गए हैं!?!? इसके लिए सरकार को एक विशेष कारगर संगठन बनाना चाहिए। जो इन सब विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करके एक पॉजिटिव रिजल्ट जनता के सामने पेश करें। और हवाई किले और हवा में बातें पिछली सरकारों की तरह मौजूदा सरकार भी ना करें इसी से देश का विकास संभव है जब इंसान ही यानी भारतीय ही नहीं रहेंगे। तो भारत का और भारतीय सरकारी तंत्र का उचित यही क्या रह जाएगा।। क्योंकि देश की जनता इन मुद्दों को लेकर भयभीत और अशंकित है। गंभीर चिंतन का विषय तो यह है कि यह महिलाएं, छोटी बच्चियां और यह बच्चे गुम ग़ायब होकर आखिर जा कहां रहे हैं???? इनका क्या किया जा रहा है??? देश के युवाओं के आगे या बहुत बड़ा सवाल है! इसके पीछे जो भी जिम्मेदार और जवाबदेह असामाजिक हिंसक जालिम लोग हैं। उनको तुरंत पहचान कर, मिलने पर, मौत का दंड देना सुनिश्चित होना चाहिए!?! क्योंकि कानून अगर अपना काम इमानदारी से करता या करें, तो यह लाखों लोग गायब ही ना हों। ऐसा भारतीय जानते, मानते हैं। लेकिन अब यही कड़वा तथ्य इंटरनेशनल स्तर पर उजागर हो रहा है कि भारत के लाखों युवा, युवक युवतियां व बच्चे बच्चियां गायब हो रहे हैं। और उनका कोई ठिकाना या सुराग तक पता नहीं चल पा रहा है।। आओ एकजुट होकर सरकारी तंत्र का, पुलिस का व खुफिया तंत्र का सहयोग करें। अपनी अपनी भूमिका निभाएं और देश के नौनिहालों को सुरक्षित करें। अल्फा न्यूज़ इंडिया की यह मानवता के लिए पुकार और देश को यह दृढ़ता से दरकार है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526909

+

Visitors