मोदगिल {§} जाहिद की ठसक में फंसा कांग्रेस आई का लक्की अध्यक्ष

Loading

चंडीगढ़ 21/11/2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति —-चंडीगढ़ प्रदेश की कांग्रेस आई में आज-कल आंतरिक झगड़े सोशल मीडिया की ना सूखने वाली सुर्खियां बने हुए हैं। तो पदाधिकारियों की आपसी ठसक ने प्रदेश कांग्रेस आई अध्यक्ष एचएस लक्की के लिए बड़ा सिरदर्द पैदा कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हाजी जाहिद परवेज खान और राजीव मोदगिल सोनू के बीच हुई तीखी तकरार ने पार्टी में नया झंझट खड़ा दिया है। हाजी जाहिद परवेज खान और सोनू मोदगिल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय में ही सार्वजनिक रूप से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी लेकिन आज दो दिन बाद यह मामला इसलिए तूल पकड़ गया है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस आई अध्यक्ष एचएस लक्की द्वारा इन दोनों नेताओं के बीच कराई गई सुलह बैठक बेनतीजा रही। बताया जाता है कि सार्वजनिक रूप से हुए अपने अपमान पर हाजी जाहिद परवेज खान बंद कमरे में माफी मांग लिए जाने से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने सोनू मोदगिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की से लिखित रूप से आग्रह किया है लेकिन लक्की अभी दोनों नेताओं में सुलह कराने के प्रयास में ही लगे हुए हैं। दूसरी ओर, शहर के मुस्लिम समुदाय के कई मौअज्जिज लोग हाजी जाहिद परवेज खान के समर्थन में खड़े हो गए हैं। यूनाइटेड मुस्लिम फ्रंट चंडीगढ़ से जुड़े इन गणमान्

लोगों ने आज एक बैठक करके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की से सोनू मोदगिल के विरुद्ध तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज अनवर उल हक, युवा समाजसेवी शादाब राठी और मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव हाजी मोहम्मद यूनुस अंसारी भी मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ बदसलूकी की ये घटना नई नहीं है, पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रदेश नेतृत्व की लगातार ढिलाई के कारण कुछ पदाधिकारी बेलगाम दिख रहे हैं। अगर अब भी प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से कड़ा एक्शन नहीं लिया तो कांग्रेस को आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। साभार।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526910

+

Visitors