राष्ट्रीय प्रेस दिवस और नलिन आचार्य का देहावसान अल्फा न्यूज़ इंडिया के “स्मृति सुमन विशेष”

Loading

चंडीगढ़ 16 नवंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा — चंडीगढ़ प्रेस क्लब के नियमित आजीवन सदस्य व पूर्व पधान नलिन आचार्य जी अब इस दुनिया को अलविदा कह गये। स्वर्ग गमन का दिन भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस ही चुना। अपने पीछे हंसता खेलता घर परिवार साथी मित्र शुभचिंतक सबको स्तब्ध कर अकस्मात अपने मूल ठोर को चले गए। सब कुछ यहीं छोड़ गए ,,,लेकिन बहुत कुछ अपने साथ ले गए ,,,,,इन शब्दों में ही हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है। जो कुछ उनके साथ गया,,,, यही उनकी मूल पहचान थी।

चंडीगढ़ में पत्रकारिता के पुरोधा नलिन आचार्य भ्राता को हम आदरणीय पंडित संतोष आचार्य जी यानी नलिन आचार्य जी के पिताजी के पास बैठे थे 1980 में ,,,,,हम “हिम प्रभा” के पुराने ऑफिस में वहां ही पहली ‘नमस्ते जी’ हुई थी! यह मुलाकात हमारे ज्येष्ठ भ्राता विक्रांत शर्मा जी “संस्थापक और संचालक”, *हिंद संग्राम परिषद भारत* राष्ट्र, मानवता व समाज को समर्पित गैर राजनीतिक निस्वार्थ सेवारत संगठन ने करवाई थी! फिर हमने हिम प्रभा में प्रवाह में *खबरों का पोस्टमार्टम* कालम लिखना शुरू किया था। और आदरणीय मार्गदर्शक व पत्रकारिता के पुरोधा पितामह अंकल दिवंगत संतोष आचार्य जी से खूब आशीर्वाद,अपनापन और खबरें एकत्रित करने और लिखने थोड़े शब्दों में गंभीर और पूर्ण घटनाक्रम का हवाला देना आदि का ज्ञान भी प्राप्त किया। बीच-बीच में नलिन आचार्य जी से भी बहुत छोटी-छोटी राम-राम भरी मुलाकातें होती रहीं।। वहीं हमारी मुलाकात शांत हंसमुख, गंभीर और अपनापन लिए श्रीकांत जी यानि नलिन आचार्य जी के छोटे भाई से हुई थी। तब से आज तक आचार्य बंधुओं से एक प्यार भरा रिलेशन था। जब कभी भी आमने सामने होते।।।प्यार से बात करते,,, हम लोग नलिन जी का सम्मान दिल से करते हैं। वह हमेशा मुस्कुरा कर हल्ला शेरी देते थे। परफेक्ट मीडिया पीआर को हमेशा शाबाशी और विश्वास भरी हौंसला अफजाई नलिन आचार्य जी से मिली। इंसान चले जाते हैं लेकिन अपनी यादों के साथ दिलो दिमाग में जिंदा रहते हैं। इसी जिंदा दिली का नाम नलिन आचार्य है। हमारी शर्मा परिवार की ओर से आचार्य परिवार को सांत्वना है दुख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। भगवान भोलेनाथ नलिन जी को अपने श्री चरणों में मोक्ष प्रदान करते हुए स्थान दें।कृतज्ञ जन,,,,,radhe radhe radhe radhe ❤️ se …. RK VIKRAMA SHARMA PGDPR PRESS kalamkaar ALPHA NEWS INDIA alphanewsindia@gmail.com www.alphanewsindia.in Whatsapp 9872886540 और विक्रांत शर्मा संस्थापक और संचालक हिंद संग्राम परिषद भारत, हरीश शर्मा जर्नलिस्ट (पूर्व ….. दैनिक भास्कर अमर उजाला दिव्या हिमाचल आज समाज दैनिक सवेरा,,,,,,,रक्षत शर्मा/ अनिल शारदा/पंकज राजपूत/करण शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया।। www.alphanewsindia.in

alphanewsindia@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526910

+

Visitors