एसडीओ भारद्वाज ने खत्म करवाया धरना जीएमसीएच में

Loading

चंडीगढ़ 15 नवंबर 25 —-आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति —गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हॉस्पिटल सेक्टर 32 में कार्यरत ए.सी प्लांट, गैस प्लांट, सीवरेज एवं फायर विभाग के कर्मचारियों द्वारा दोपहर 12:00 बजे से शुरू किया गया धरना एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया है।

एसडीओ भारद्वाज ने खुद धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि कुछ कर्मचारियों की सैलरी आ गई है। और बाकी की सैलरी शाम तक दे दी जाएगी। उनके आश्वासन पर आज का प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि एसडीओ के आश्वासन पर हम धरना समाप्त कर रहे हैं, लेकिन अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे। इस अवसर पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सभी सदस्य और कर्मचारी उपस्थित थे। सुखबीर सिंह, प्रधान ने एसडीओ भारद्वाज की दूरदर्शिता और कर्मचारियों के हित को सामने रखने की मानवीय मानसिकता का जोरदार स्वागत और धन्यवाद किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526909

+

Visitors