![]()
चंडीगढ़ 16/11/25 अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो —- चंडीगढ़ पुलिस में एक बार फिर रुटीन ट्रांसफर से फेरबदल हुआ । डिप्टी एसपी रैंक के 3 अफसरों को इधर से उधर किया। जारी एक आदेश मुताबिक, डीएसपी उदयपाल सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल से ट्रैफिक, डीएसपी/ओआरपी गुरजीत कौर को ट्रैफिक से एसडीपीओ साउथ और डीएसपी/ओआरपी इंटेलिजेंस दलबीर सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल में लगाया गया। दलबीर सिंह को डीएसपी सीआईडी का एडिशनल चार्ज भी सौंपा गया है।


