![]()

चंडीगढ़ मोहाली 12 नवंबर 25 रक्षत शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –मोहाली की भारतीय एकता मंच रजि. ने आज राजवीर सिंह राजी एमसी वार्ड 12 खरड़, एसएएस नगर मोहाली को उनके वार्ड में किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया है। हाल ही में, निज्जर रोड सेक्टर 126 के लंबित कामों के दौरान दिन-रात भाग दौड़ करते मौजूद भी रहे । और निज्जर रोड के साथ लगते कैप्टन कमलजीत सिंह पार्क के उत्थान के लिए भी राज़ी ने ही खूब मुशाकठत की। अल्फा न्यूज़ इंडिया ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राजी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।।

