![]()
चंडीगढ़ जेएंडके 11 नवंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—मुंबई एयरपोर्ट से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मोहम्मद अरशद , जो सऊदी अरब से भारत में ड्रग्स नेटवर्क चला रहा था को गिरफ्तार किया है! अरब देशों से नशे का जाल बुनकर कश्मीर, दिल्ली और मुंबई तक फैला नेटवर्क देखते ही देखते समृद्ध हुआ था। देशभर में कई जगहों पर छापेमारी जारी -एक और इंटरनेशनल सिंडिकेट का पर्दाफाश!lll देश में संदिग्धों में दहशत पसर गई है।।


