![]()
चंडीगढ़ 08/11/2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति —- कोच्चि में वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट की सफलता के बाद जल्द ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या एवं प्रयाग राज में सुविधा विकसित करने के ऊपर काम शुरू होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोच्चि रेल मेट्रो लिमिटेड को सहमति दे दी है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। रिपोर्ट तैयार होते ही डीपीआर के ऊपर काम शुरू होगा। उत्तर प्रदेश के बाद कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड नामक कंपनी दिल्ली में भी वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के ऊपर काम करेगी। यमुना में वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट की अपार संभावनाएं हैं।कई राज्यों में वाटर मेट्रो की है संभावनादेश के सभी राज्यों से होकर कई नदियां गुजरती हैं। कई राज्यों के अधिकतर शहरों के बीच से नदियां गुजर रही हैं। परिवहन व्यवस्था के दृष्टिकोण से इन नदियों के बेहतर उपयोग को लेकर कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड ने वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के ऊपर काम शुरू किया है।ऑडिट से साफ हाे चुका है कि प्रोजेक्ट में किसी भी स्तर कमी नहीं है। इसे देखते हुए अब अन्य शहरों में प्रोजेक्ट विकसित करने की योजना कंपनी ने बनाई है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या एवं प्रयागराज में फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।कंपनी अगले कुछ सालों के भीतर देश के 18 शहरों में काम करेगी। इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, पटना एवं मुंबई के नाम भी शामिल हैं। इन सभी शहरों में वाटर मेट्रो के लिए यात्रियों की कमी नहीं है। साभार चीफ एडिटर सुरेंद्र भारद्वाज ।।।।


