श्री महावीर मुनि मंदिर में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ गोवर्धन अन्नकूट अटूट भंडारा

Loading


चंडीगढ़ 26 अक्टूबर 2025 आर विक्रम शर्मा रक्षित शर्मा अनिल शारदा ट्राई सिटी में सर्वाधिक जाना पहचाना आस्था श्रद्धा का केंद्र पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर यानी मुनि मंदिर सेक्टर 23 दी किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है अद्भुत चमत्कारिक धर्म सत्कृतियों के लिए देश-विदेश में श्री महावीर मुनि मंदिर अपनी धाक रखता है श्री ब्रह्मलीन 108 मुनि गुरु गौरवानंद गिरी महाराज जी के सानिध्य और सद्प्रेरणा भरे मार्गदर्शन में बना महावीर मन्दिर, भगवान शिव भोलेनाथ की विशाल प्रतिमा और मुनि धर्मशाला लोगों की श्रद्धा आस्था का केंद्र और आश्रयस्थली है। जहां साधु संत महात्माओं को और चंडीगढ़ के अस्पतालों में इलाज करवाने आने वाले हिमाचलियों सहित देश के अन्य भागों के मरीजों के अभिभावकों की भी शरण स्थली कहा जाता है। मुनी धर्मशाला में रहने और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीप राम जी शर्मा, विद्वान और प्रख्यात कथा धर्म प्रवचन वाचक हैं। श्री महावीर मुनि मंदिर सभा के प्रधान दिलीप चंद्र गुप्ता जी और आजीवन सदस्य पंडित रामकृष्ण शर्मा पंचकूला वाले जी ने बताया कि मुनि महाराज जी की असीम कृपा से श्री अन्नकूट भंडारा गोवर्धन पूजन दिवस से अगले रविवार को संपन्न किया जाता है। इसी क्रम को यथावत बनाए रखते हुए आज श्री महावीर मुनि मंदिर परिसर में अन्नकूट भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें धर्म और गुरु जी में आस्था और श्रद्धा रखने वाले भक्त जनों व गुरु जी के शिष्यों ने परिवारों सहित हिस्सा लिया और गुरु चरण वंदन करते हुए अटूट भंडारा भी ग्रहण किया। अल्फा न्यूज़ इंडिया की ओर से पंचकूला प्रभारी हरीश शर्मा मिंटू जी ने सपरिवार गुरु चरणों में चरण वंदना की और गुरु आशीष प्राप्त करते हुए सर्वजन की सर्व मंगल कामना की।।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

600621

+

Visitors