![]()
चंडीगढ़ 4 अक्टूबर 20 25 रक्षत शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा– केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन के लिए नए अधिकारियों की घोषणा करदी है। जल्दी ही चीफ सेक्रेटरी और एडवाइजर टू एडमिनिस्ट्रेटर डीएनएच एंड डीएंडडी अपने-अपनी जिम्मेवारियां संभाल लेने वाले हैं। एच राजेश प्रसाद बतौर चीफ सेक्रेटरी और अंकुर गर्ग बतौर एडवाइजर कार्यभार संभालेंगे। यह आदेश जारी हो चुके हैं। एच राजेश प्रसाद 1995 और अंकुर गर्ग 2003 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।


