![]()

चंडीगढ़ 2 अक्टूबर 20 25 आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत —-आज 2 अक्टूबर को देश के दूसरे प्रधानमंत्री और सर्वाधिक लोकप्रिय और ईमानदार सशक्त व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री भारत माता के सच्चे देशभक्त सपूत लाल बहादुर जी शास्त्री की जयंती है।। और आज अश्विन नवरात्रि का अंतिम दिन यानी दशहरा पर्व मनाया जाता है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ स्थित हल्लो माजरा में सीआरपीएफ पांच सिग्नल बी एन दशहरा पर्व हल्लो माजरा सीआरपीएफ कैंप में आयोजित करेगी। अल्फा न्यूज़ इंडिया को यह जानकारी सीआरपीएफ 5 सिग्नल बीएन के इंस्पेक्टर लहल ने दी है।।

