![]()
चंडीगढ़ 28 सितंबर 2025 रोशन लाल शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 13 वीं बटालियन द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में चंडीगढ़ सेक्टर-44 डी मार्किट में चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
स्वच्छता का यह कार्यक्रम कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया के मार्गदर्शन और द्वितीय कमान अधिकारी श्री कैलाश चंद्र अहलावत के नेतृत्व में सम्पूर्ण किया गया। 13 वीं बटालियन के राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी ,जवानों और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सफाई कर्मी एवं सेक्टर 44डी के नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग ले कर बाजार क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया। 13 वीं बटालियन के जवानों ने मार्किट में सफाई अभियान से पहले अपने कैंप से सेक्टर 44 डी की मार्किट तक स्वच्छता के लिए जागरूकता पैदल रैली का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर “स्वच्छ भारत अभियान – एक दिन, एक घंटा, एक साथ” का नारा लगा कर सभी नागरिकों से अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई करने का आह्वान किया एवं देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
सीआरपीएफ 13 वीं बटालियन द्वारा यह पहल न केवल स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करती है, बल्कि समाज में स्वच्छता और जन-जागरूकता के महत्व को भी उजागर करती है।
इस अवसर पर श्री कैलाश चंद अहलावत द्वितीय कमान अधिकारी, श्री सुनील खींची उप कमांडेंट, श्री मनोज कुमार सहायक कमांडेंट, श्रीमति राजेश्वरी देवी सहायक कमांडेंट, श्री निशांत शर्मा सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवानों, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सफाई कर्मियों व नागरिकों ने एक साथ सफाई अभियान चलाया


