जनहित में दोषियों पर कानूनन हो कार्रवाई जीवन पर लगाते दांव जिम्मेदार बने मूकदर्शक

Loading

चंडीगढ़ 28 सितंबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति—- सेक्टर 13 मनीमाजरा अंडरपास के पास सुरक्षा व सफाई संबंधी तत्काल कार्रवाई किए जाने को लेकर समस्या समाधान टीम ने प्रार्थना पत्र लिखा । इस मार्फत अधिक जानकारी देते हुए पत्र लिखने वाली टीम ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि मनी माजरा क्षेत्र में जहाँ पहले रेलवे फाटक हुआ करता था, वहाँ अब अंडरपास बना है। इस स्थान पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था न होने से यह क्षेत्र असुरक्षित और गंदगी का रूप धारण कर चुका है।अज्ञात आमुक वहाँ बैठकर नशा करते हैं, जिससे आसपास आम जनता में भय और असुरक्षा की भावना बनी रहती है। छोटे बच्चों पर भी इसका पूरा असर पड़ता है। स्थानीय लोग खुले में घरेलू कचरा और गंदगी वहाँ फेंक देते हैं। जिससे चारों तरफ़ बदबू और अस्वच्छ वातावरण बना रहता है। कचरे और गंदगी के कारण गंभीर संक्रमण वाली बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस एरिया में पुलिस/सुरक्षा गश्त बढ़ाई जाए। ताकि नशा करने वालों पर रोक लगे।उचित सफाई व कूड़ेदान की व्यवस्था कराई जाए एवं यहाँ नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करने की प्रबल मांग है। और नियम तोड़ने वालों पर कानूनन कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उक्त जनहित से सम्बंधित संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई कर क्षेत्रवासियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारा जाए । समस्या समाधान टीम हमेशा जनहित से जुड़े मामले प्रकाश में लाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526960

+

Visitors