![]()

चंडीगढ़ 12 सितंबर 2025 आरके शर्मा विक्रम रक्षा शर्मा अनिल शारदा—-उत्तरी भारत का हर प्रांत बाढ़ की मार झेल रहा है हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर पंजाब राजस्थान और हरियाणा भी इसकी चपेट में हैं। इन बरसाती कहरों ने बर्बादी का तांडव नाचा। अनगिनत मवेशी और जान माल का भारी नुकसान हुआ। जानी नुकसानकी भरपाई कभी भी नहीं हो सकती है। लोगोंके घर खेत खलिहान मवेशी सब पानी में डूबे हुए हैं। ऐसे में खानेको रोटी पीने का पानी बस्तर और बिस्तर सर ढंकने को ट्रिपल और महिलाओंको बुनियादी जरूरत के सामान की भारी मांगके चलते गलत है। देश विदेशों से मददगारों और केंद्रीय सरकार राज्यसरकार के खजाने से मदद की जा रही है। पंजाब के लोगों के लिए बेशुमार हरप्रकार की मदद आ रही है। चंडीगढ़ सेक्टर 46 स्थित गुरुद्वारा के संगत समाजने बाढ़पीड़ितों के लिए बुनियादी जरूरत का सामान दवाइयां रसद आदि भेजी है। संगतने वादा दोहराया है कि बाढ़ पीड़ितों को कोई किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जब जब जरूरी सामान की मांग आएगी संगत तुरंत पूरा करेगी।

