![]()
चंडीगढ़ 12 सितंबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा— लगन और कड़ी मेहनत से जूझते हुए देव कुमार ने स्कूल गेम्स में बॉक्सिंग में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीत कर विजय का परचम लहराने में कामयाब रहा। चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 41 के शिवालिक स्कूल के छात्र देव कुमार आने वाले समय में बॉक्सिंग में देश विदेश में अपने देश का लोहा मनवाना चाहता है। देव कुमार बॉक्सिंग में ही अपना कैरियर बनाना चाहता है।


