![]()

चंडीगढ़ 11 सितंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—पंजाब सूबे में जिला पटियाला में आज बड़ा हादसा हो गया। सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (PRTC) की एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई । और सड़क किनारे एक बड़े पेड़ से टकरा गई और जोरदार धमाके के साथ पलटा खा गई। बदकिस्मती से हादसे में पेड़ भी उक्त बस पर गिर गया। जिससे यात्रियों में मौके पर खूब चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 130 सवारियां ठूंसी थीं। जबकि इस बस की कैपेसिटी केवल 52 सीटों की थी। हादसे में 15 से 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से कईयों के पैर टूट कर फ्रैक्चर हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किये। और घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल तक तो किसी उच्च अधिकारी के मौके पर पहुंचने की पुष्टि नहीं है।

