विश्वास फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए तीन ट्रक राहत सामग्री भेजी

Loading

चंडीगढ़ 08.09.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— मानवीय सेवा को समर्पित विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 3 ट्रक आवश्यक राहत सामग्री की खेप जिला अमृतसर के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास के निर्देशन में सभी देवियों व संस्था के सभी लोगों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आवश्यक राहत सामग्री अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी की मौजूदगी में प्रशासन को सौंपी गई। उपायुक्त महोदया ने ऐसे दुर्लभ समय में अति आवश्यक सामग्री प्रदान करने पर हृदय की गहराइयों से विश्वास फाउंडेशन का धन्यवाद किया। दस लाख रुपये की आवश्यक राहत सामग्री में 400 बोरी पशुओं के लिए मार्कफेड फ़ीड, 2000 कॉटन की बेड शीट्स, 6 फुट बाय 6 फुट की 2400 तरपालें, 1000 मच्छर दानियाँ, महिलाओं के लिए 22000 ब्रांडेड सैनिटेरी नैप्किंस व अन्य दैनिक जरूरतों का सामान भेजा गया। लोगों ने alphanewsindia.in के माध्यम से विश्वास फाउंडेशन का दिल से आभार व्यक्त किया। अतिरिक्त उपायुक्त रोहित गुप्ता ने भी इस मानवीय कार्य को सराहा। ऐसे विकट समय में सभी संस्थाओं को बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। यही भारत की एकता और अखंडता की मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526781

+

Visitors