![]()
चंडीगढ़ 05 सितंबर 2025– आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत — आज समूचे देश में अध्यापक दिवस मनाया जा रहा है। डॉ धर्मेन्द्र ने राजकीय उच्च विद्यालय करसान (रामदरबार) चंडीगढ़ में मुख्याध्यापक के रूप में कार्यभार संभाला है तभी से उक्त स्कूल का कायाकल्प ही कर दिया है, उन्होंने स्कूल की बाउंड्रीवाल बनवाया, एक चार मंजिला स्कूल का नया भवन बनवाया 62 सोलर पैनल लगवाए। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इन्हें वर्ष 2025 में राज्यपाल पंजाब और प्रशासक चंडीगढ़ महामहिम गुलाब चंद कटारिया ने सम्मानित किया हैl अल्फा न्यूज़ इंडिया की ओर से डॉ धर्मेन्द्र को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं मंगलमय फलीभूत हों।।


