पंजाब बाढ़ग्रस्त इलाकों में संकट की घड़ी, मदद के लिए आगे आएं लोग : जाखड़

Loading

चंडीगढ़ 05/09/2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— *पंजाब बाढ़ग्रस्त इलाकों में संकट की घड़ी ,मदद के लिए लोग आगे आएं। चण्डीगढ़ इंटक द्वारा पंजाब बाढ़ राहत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। चंडीगढ़ इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि पंजाब सहित कई राज्यों में बाढ़ की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हजारों गांव बाढ़ की चपेट में आकर जलमग्न हो गए हैं ।लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है और जान माल की भी बहुत हानि हुई है पशु पानी में बह गए और बहुत से लागों की लाश भी मिल रही है ।इस संकट की घड़ी में चण्डीगढ़ इंटक ने एक पहल करते हुए पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। और किसान भवन सेक्टर 35 मैं बेश कैंप ऑफिस बनाया गया है। नसीब जाखड़ ने चंडीगढ़ वासियों से अपील की हैं की सभी लोग इस दुख की घड़ी में मानवता का धर्म निभाएं और मदद के लिए आगे आए। हमें निम्नलिखित वस्तुओं की तत्काल आवश्यकता है :-1. गद्दा 2. ⁠ब्लिचिंग पाउडर या सफ़ाई का सामान ।3. ⁠सूखा किराना गेहूँ ,दाल, चावल 4. ⁠आटा ,चाय पत्ती, बिस्किट 5. ⁠मछरदानी,ओडोमाश, तिरपाल चदरें ।6. ⁠सेनेट्री पैड,साबुन और कोई भी जीवन यापन में काम आने वाला सामान आप उपरोक्त पते पर भेज सकते हैं! हैल्प लाइन नंबर जिसपे आप मदद के लिए फ़ोन कर सकते हैं: -1 नरेंद्र कुमार-77175346002 साहिल दुबे:-99887769403 नसीब जाखड़:-9416464336 ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526833

+

Visitors