![]()

चंडीगढ़ 03 सितंबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा—- युवा पीढ़ी का नेता गौरव वीर ने देश विदेश में ख्याति प्राप्त पंजाब यूनिवर्सिटी में पहली बार एबीवीपी का प्रेजिडेंट बन कर नई इबारत लिखी है। साल 2025-26 पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ। पहली मर्तबा पीयू में एबीवीपी ने अध्यक्ष का पद अपने नाम किया। गौरव वीर सोहल ने 3,148 वोटों से जीत हासिल की। एबीवीपी की इस जीत के राजनीतिक गलियारों में कई तरह के प्रयासों को जन्म दिया है।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कि यह जीत आगे चलकर बड़े चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा कर जीत की गारंटी तय करेगी।। विश्वविद्यालय के चुनाव परिणाम आगे चलकर बड़ी राजनीतिक उठा-पटक का सबब साबित हो रहे हैं। इन चुनावों में सेक्रेटरी पद पर सोपू के अभिषेक डागर ने जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव के चुनाव को मोहित मंडराना ने बतौर आजाद उम्मीदवार जीता है। अश्मित सिंह ने उप प्रधान की सीट आसानी से हासिल कर ली है।

