![]()
चंडीगढ़ 1 सितंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत —- राजनीति में सच बोलने की कोई कीमत नहीं है लेकिन जो सच बोलता है उसकी कीमत सबसे ज्यादा है भारतीय जनता पार्टी के लिए तमाम सभी दूसरी पार्टियों एक मजबूत दुश्मन की तरह अवरोधक बनी हुई है। देश भक्ति भाईचारा और सनातनी संस्कृति को आगे रखने के रास्ते में भाजपा को छोड़कर तमाम सभी पार्टियां आस्तीन का सांप की माकिफ षड्यंत्रकारी बनी हुई हैं।यह कहना देश की कभी एक बड़ी पार्टी के पार्टी छोड़ चुके वयोवृद्ध नेता ने कहा है।भाजपा की कट्टर दुश्मन मानी और जानी जाने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता “सुहासिनी अली” ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में ऐसा क्या कह दिया कि “कांग्रेस पार्टी चारों खाने चित हो गई”!
वीडियो देखें शेयर करें, इसलिए क्योंकि बात “दूर दूर तक जानी चाहिए”!आओ एक विशुद्ध सनातनी हिंदू भारतीय होने का कर्तव्य वाहन करें।।


