![]()
चंडीगढ़ जैसलमेर जयपुर 31 अगस्त 2025 आरके विक्रमा शर्मा एडवोकेट विनीत शर्मा चंद्रभान सोलंकी प्रस्तुति — रणबांकुरों की धरती राजस्थान में करौली जिले की पहली शराब मुक्त ग्राम पंचायत करीरी* में भैरव बाबा के वार्षिक मेले पर आयोजित दंगल कुश्ती कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लाखों की तादाद में उपस्थित *जन समूह को संबोधित करते हुए* *राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी से राजस्थान में संपूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग की । * व* *उपस्थित युवाओं को शराब और सभी प्रकार के नशों से दूरी बनाए रखने की अपील की।**पुजा भारती छाबड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, शराबबंदी व नशाबंदी आंदोलन, राजस्थान में पूरी तरह से शराबबंदी और नशाबंदी के प्रचार प्रसार में बहुत ही महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।


