![]()

चंडीगढ़ पंचकूला 31 अगस्त 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा अनिल शारदा –— बहुत ही मानसिक पीड़ा के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार, चेयरमैन पंचकूला प्रेस क्लब श्री सुरेन्द्र भाटिया जी का पंचकूला सेक्टर-21 स्थित अलकेमिस्ट अस्पताल में स्वर्गवास हो गया। वे 14 अगस्त से अलकेमिस्ट अस्पताल में उपचाराधीन थे। इनका अंतिम संस्कार आज 31 अगस्त (रविवार) को दोपहर बाद 1 बजे हाउसिंग बोर्ड श्मशान घाट (मनीमाजरा) में किया जाएगा। मीडियाकर्मियों और उनके शुभचिंतकों और रिश्तेदारों मित्रों सहित जान पहचान वालों में शोक की लहर व्याप्त है। अल्फा न्यूज़ इंडिया अपने मरहूम साथी पत्रकार सुरेंद्र भाटिया के देहावसान पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इसे सांझी क्षति करार दिया है। ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने दिवंगत सुरेंद्र भाटिया के अचानक बिछुड जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे अपूर्णीय क्षति कहा है।

