![]()

चंडीगढ़ हमीरपुर 30 अगस्त 25 अश्विनी शर्मा करण शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति—- जिला हमीरपुर में ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत आते उप तहसील मझीन में आज ज्वालामुखी विधायक श्री संजय रत्न ने आपदा प्रभावित जगहों का दौरा किया। उप मंडल अधिकारी डॉक्टर संजीव शर्मा और पी डब्ल्यू डी विभाग के एक्सन , समस्त विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। विधायक संजय रत्न ने प्रशासन को निर्देश दिए कि सबसे पहले सड़क मार्ग जो प्राकृतिक आपदा से खत्म हो गए हैं उनको जल्द बहाल करें ।और सभी लोगों से अपील की है कि प्रशासन का सहयोग करें । ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने पी डब्ल्यू डी विभाग की तारीफ की। प्रशासन मौके पर मुस्तैद रहा और पब्लिक हेल्थ, और इलेक्ट्रिसिटी विभाग की भी तारीफ की उन्होंने जैसे ही बारिश थोड़ी बहुत रुकी उन्होंने तुरंत बिजली बहाल की ।इस मौके पर उनके साथ समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे जो भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग उनको समस्या बताते गए उन सब समस्याओं को जल्द ही खत्म करने के स्पष्ट आदेश दिये गये।।

