![]()
चंडीगढ़ 29 अगस्त 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा —— चंडीगढ़ पुलिस के अमर शहीद जवानों की याद में एसोशिएशन आफ रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर्स ऑफ़ चंडीगढ़ पुलिस द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, निफा चंडीगढ़, महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी, रक्तवीर ग्रुप चंडीगढ़ पुलिस, रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल एवं ब्लड बैंक, जीएमसीएच, सेक्टर 32 चंडीगढ़ के सहयोग से सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर एसोशिएशन आफ रिटायर्ड पुलिस आफिसरज आफ चंडीगढ़ पुलिस के प्रधान दिलशेर सिंह चंदेल डीएसपी रिटायर्ड ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रहें। चंडीगढ़ पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी केआईपी सिंह, विजयपाल सिंह, अश्वनी कुमार, संदल सिंह ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के पेटर्न अवतार सिंह सलारियां, अश्वनी कुमार, डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में 132 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में एसोशिएशन आफ रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर्स के अनोख सिंह, बलजिंदर सिंह, राज कुमार वालिया, सुशील कुमार, सुरिंदर सिंह मलहान, सोहन सिंह, अशोक तुली एवं अन्य सदस्य और सेंचुरियन ब्लड डोनर इंस्पेक्टर राकेश रसीला और चांदनी टेंट हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार जगतार सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्री शिव कावड़ महासंघ के दीपक शर्मा, विनीत जगोता, शिवांजली, गुलशन कुमार और रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के प्रधान विभु भटनागर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदातों को प्रशंसा पत्र स्मृति चिन्ह एवं बेज देकर सम्मानित किया।

