आखिर असमाजिक तत्वों ने ठानी महन्त मनोज को खत्म ही करने की जिद्द प्रशासन पुलिस बने मूक बधिर

Loading

चंडीगढ़ 27/08/2025 अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, विश्व हिंदू परिषद (चंडीगढ़, पंजाब प्रांत) के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी, श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय प्रचारक एवं श्री संतसनातनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सलाहकार महंत मनोज शर्मा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा तैयार किए गए आतंकी संगठन लश्कर-ए-खालसा की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी।
महंत मनोज शर्मा ने बताया कि इस धमकी भरे संदेश में न केवल उन्हें और उनके परिवार को बल्कि आरएसएस, शिवसेना, बीजेपी और भारतीय सेना को भी निशाना बनाने की बात लिखी गई है। इस गंभीर मामले की जानकारी चंडीगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं रक्षामंत्री को भी अवगत करवाया गया है।
महंत मनोज शर्मा ने स्पष्ट कहा कि ऐसी धमकियों से उनका मनोबल ना कमजोर हुआ है और ना ही  होगा। वह राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं साहस के साथ करते रहेंगे।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि हालातों की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाए तथा उन्हें शीघ्र ही केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की जाए। आखिर समझ से परे है कि एक धार्मिक महंत को जो शांति और सभ्य शिष्ट व्यवहार के साथ अनुशासित ढंग से सनातन धर्म के दायरे में जीवनयापन कर रहे हैं उनकी जिंदगी के पीछे असमाजिक तत्वों ने उन्हें मारने की क्यों ठान रखी है इसकी व्यापक स्तर पर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस मामले में लापरवाही गम्भीर परिणाम दे सकती है। और फिर इस नुकसान की ज़िम्मेदारी और जवाबदेही प्रशासन और पुलिस सहित खुफिया एजेंसियों की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526943

+

Visitors