![]()
चंडीगढ़ मोहाली 25 अगस्त 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा करण शर्मा —- हंसाते हंसाते सब को रोना भूला कर जसविंदर भल्ला जी आप किधर निकल गये।

गहरे दुःख और भारी मन से, सबके हर दिल अज़ीज़ डॉ. जसविंदर सिंह भल्ला कामेडी किंग के दुखद निधन की सूचना मिलने पर सभी के चेहरे और दिल मुरझाए हुए हैं। हरमन प्यारे भल्ला जी 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को अपनी जीवन यात्रा पूरी करके परमधाम को चले गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए श्री सहज पाठ साहिब भोग और अंतिम अरदास गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, सेक्टर 34सी, चंडीगढ़ में 30 अगस्त, 2025, शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से बाद दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा

