![]()
चंडीगढ़ जीरकपुर 24 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा बीरबल शर्मा —–श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर नंबर 812 डेराबस्सी के द्वारा भारत विकास परिषद विवेकानंद डेराबस्सी के सहयोग से बीते 3 वर्षों से लगातार स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में सांस्कृतिक व धार्मिक ज्ञान की वृद्धि के प्रयास हेतु श्री रामायण ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ! इस बार तीसरी रामायण ज्ञान प्रतियोगिता मुबारकपुर में स्थित गौशाला के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित की गई और इस गौशाला के संचालक समाजसेवी केवल गर्ग गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ! इस परीक्षा के बारे में स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया को विस्तृत जानकारी देते कमेटी के प्रधान रविंद्र वैष्णव डेराबस्सी ने बताया कि लगभग तीन दर्जन बच्चे इस परीक्षा में बैठे। जिनको देखने की उत्सुकता में लगभग 100 बच्चे और अभिभावक भी मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे ! परीक्षार्थियों को खाद्य सामग्री, लेखन सामग्री, धर्म एवं संस्कृति ज्ञान की पुस्तकों सहित कई इनाम प्रदान किए गए ! इस अवसर पर बरखाराम, उपेश बंसल, रविंद्र वैष्णव, दिनेश कुमार, बलबीर मगो, प्रोफेसर मीनू और स्वेता आहूजा ने दोनों संस्थाओं की तरफ से समाजसेवी केवल गर्ग को सम्मानित कियाll


