![]()
चंडीगढ़ 24 अगस्त 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति—- चंडीगढ़ एजुकेटेड और अमीरों की ब्यूटीफुल सिटी है. खानपान रहन-सहन लियाकत तालीम सब कुछ अव्वल दर्जे का है। फिर ना जाने कैसे लोग चंडीगढ़ को लिए गरीब शहर सोच लेते है। जहां लोगों के पास चलाने के लिए अदद साइकिल तक नसीब नहीं होती है। वहीं चंडीगढ़ के अमीर लोग अपनी गाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर कई कई लाखों में खरीदते हैं। पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, यू.टी. चंडीगढ़ के कार्यालय द्वारा नई सीरीज़ “CH01-DA” के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी एवं पसंदीदा नंबर) 0001 से 9999 तक तथा पिछली सीरीज़ के बचे हुए फैंसी/विशेष पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी 19.08.2025 से 22.08.2025 तक आयोजित की गई। इस नीलामी में कुल 577 पंजीकरण नंबर नीलाम किए गए। परिणामस्वरूप ₹4,08,85,000/- का राजस्व प्राप्त हुआ। जो अब तक पंजीकरण नंबरों की नीलामी से प्राप्त सबसे अधिक राशि है।निम्नलिखित पंजीकरण नंबरों ने नीलामी के इतिहास में सबसे ऊँची बोली प्राप्त की। जिन्हें पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित फैंसी नंबरों की नीलामी में नीलाम किया गया उन रजिस्ट्रेशन नंबरों का क्रमशः ब्यौरा इस तरह से है,,,,,,
CH01DA0001 – ₹36,43,000
CH01DA0003 – ₹17,84,000
CH01DA0009 – ₹16,82,000
CH01DA0005 – ₹16,51,000
CH01DA0007 – ₹16,50,000
CH01DA0002 – ₹13,80,000
CH01DA9999 – ₹10,25,000


