![]()
चंडीगढ़ 23.08.2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत — कल सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी अब मुल्लांपुर बाज़ार , न्यू चंडीगढ़, पंजाब में खेड़ा मंदिर के पास केंद्र सरकार की लोक भलाई योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के मनोरथ से कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप मे पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा तथा मोहाली जिले की सारी लीडरशिप पहुंच रहे हैं। बता दें कि पंजाब सरकारी तंत्र शिविरों के आयोजकों को हिरासत में ले कर शिविरों का भरपूर विरोध कर रही है. जनता को यह विरोध करने के पीछे कोई बजह नहीं मिल रही है तो जनता अब बीजेपी की हिमायत में खड़ी हो शिविरों के आयोजनों में सहयोग समर्थन कर रही है.


