![]()

चंडीगढ़ 22.08.2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा अनिल शारदा—-सुप्रीम कोर्ट ऑफ भारत ने दिल्ली में आवारा कुत्तों को शेल्टर्स हाऊस में भेजने वाला अपना आदेश बदला है. या जनता की जुबानी यू टर्न लिया है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ भारत ने आवारा कुत्तों को शेल्टर्स हाऊस में भेजने से जुड़े अपने पहले आदेश में बदलाव करते हुए स्पष्ट कहा है कि हिंसक और बीमार कुत्तों को छोड़कर बाकी कुत्तों को नसबंदी और टीका लगाकर जहां से लाए वहीं वापस छोड़ा जाए। इस प्रकार के अब आदेश का हर ओर खूब स्वागत किया गया. यहां तक कि ढोल बजाने के साथ-साथ डांस मिठाई बांटने के रील सोशल मीडिया में खूब देखे जा रहे हैं. गरीबों के तो ये स्ट्रे डॉग्स असली हीरो और सुरक्षा गार्ड हैँ.


