हास्य रस के पंजाबी पुरोधा जसविंदर भल्ला का (65 बर्ष) देहावसान शोक की लहर संस्कार 24/8 को

Loading

चंडीगढ़ मोहाली 22 अगस्त 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— भौतिक चराचर जगत सहित हास्य रस की दुनिया को अब अलविदा कह गए हैं। मां बोली पंजाबी के हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का कल मोहाली बलौंगी में अंतिम संस्कार होगा। पंजाबी फिल्मों और थिएटर की दुनिया का चमकता सितारा हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला अब इस मतलबी दुनिया से रुखसत हो गये। अपने चुटकीले और व्यंग्य भरे अंदाज़ भरी हंसी से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले भल्ला साहब के निधन से पूरे पंजाब सहित देश-विदेश में उनके चाहने वालों में शोक की लहर व्याप्त है। हास्य रस के पंजाबी पुरोधा मरहूम मेहर मित्तल जी के बाद जसविंदर भल्ला ने हास्य रस क्षेत्र में बहुत आकर्षक और प्रेरणादाई उपलब्धि भरा स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

600775

+

Visitors