![]()
चंडीगढ़ 15 अगस्त 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —- भारतवर्ष में स्वतंत्रता-दिवस की 78वीं वर्षगांठ खूब हर्षोल्लास उमंग भरी तरंगों से मनाई जा रही है। ऐसे में पंजाब प्रांत किसी से पीछे नहीं है। पंजाब में आजादी दिवस की अपनी धूम है। साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली में भी जिला-स्तरीय आजादी दिवस समारोह संपन्न हुआ। जिला स्तर के इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुणडियां बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए और समारोह की शोभा बने। ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। गौरवमयी राष्ट्रीय गान गाया गया। कैबिनेट मंत्री के साथ इस अवसर पर पंजाब प्रांत के आम आदमी पार्टी के एस सी बी सी के प्रांतीय सचिव हरमीत सिंह छिब्बर ने भी समारोह में शिरकत की। कैबिनेट मंत्री के साथ औपचारिक भेंट के दौरान स्थानीय मुद्दों पर प्रांतीय सचिव हरमीत सिंह छिब्बर ने बातचीत की। कैबिनेट मंत्री को स्थानीय छोटी बड़ी समस्याओं सेअवगत करवाया। कैबिनेट मंत्रीने बातचीत को और समस्याओं को ध्यान से सुना। और जल्दी हल करवाने का आश्वासन भी दिया। कैबिनेट मंत्री से आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने भी भेंट की।


