यूटी कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू… प्रशाशन पर वायदा खिलाफी का लगाया आरोप

Loading

चंडीगढ़ 18/08/2025— रक्षत शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— आज कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लाईज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आवाहन पर ,डीसी रेट्स बढ़ाने की मांग को लेकर यू टी कर्मचारियों ने आज वाटर वर्क्स सैक्टर 32 पर भूख हड़ताल शुरू की।भूख हड़ताल के पहले दिन सीटीयू कडंक्टर यूनियन के महासचिव सतिंदर सिंह, इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल,सीवरेज एम्पलाईज के महा सचिव नरेश कुमार,जन सुविधा सफाई सेवक यूनियन के उप प्रधान मोहिंदर ढिल्लन, द वॉटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के मैंबर सौदागर सिंह तथा जी एम एच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मेंबर मोहन सिंह साहनी भूख हड़ताल पर बैठे। वर्करों को संबोधित करते हुए लीडरशिप ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशाशन साल 2025.. 2026 के लिए डीसी रेट्स रिवाइज न करके आउट सोर्स्ड वर्करों के साथ धक्का कर रहा है। उन्होंने चिंता जाहिर की कि जब प्रशाशन ने साल 2025.. 2026 के लिए बढ़े हुए डीसी रेट्स को लागू करने के लिए हर विभाग को ज्यादा बजट जारी किया है। तो डीसी रेट्स रिवाइज क्यों नहीं किए जा रहे।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि साल 2025..2026 के लिए प्रशाशन कोऑर्डिनेशन कमेटी के साथ किए गए वायदे अनुसार डीसी रेट्स जल्द जारी करे।जहां यह बताना जरूरी है कि कोऑर्डिनेशन कमेटी लंबें समय से डीसी रेट्स रिवाइज करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है।10 जुलाई को डीसी रेट्स रिवाइज करने की मांग को लेकर हुई यू टी कर्मचारियों की रैली के दौरान तथा 11 जुलाई को माननीय डीसी ने 31 जुलाई तक डीसी रेट्स रिवाइज करने का आश्वासन दिया था किंतु रिवाइज्ड डीसी रेट्स जारी नहीं किए गए। 6 अगस्त को जब कर्मचारियों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया तब भी डीसी रेट्स जल्द जारी करने का आश्वासन मिला था। लेकिन अभी तक डीसी रेट्स जारी नहीं हुए। कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल को माननीय स्पेशल सेक्रेटरी फाइनेंस डी लाकरा ने भी भरोसा दिया था कि डीसी ऑफिस में प्रोसेस मुकम्मल हो चुका है अब जल्द ही रिवाज़ डीसी रेट्स का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। उन्होंने यह भरोसा भी दिया कि डीसी रेट्स 1 अप्रैल से ही लागू होगे। लेकिन डीसी रेट्स रिवाइज नहीं किए गए।इसलिए मजबूरन कर्मचारियों को संघर्ष तेज करना पड़ रहा है। संघर्ष के अगले पड़ाव में आज से भूख हड़ताल शुरू की गई है। लीडरशिप ने घोषणा कि अगर फिर भी डीसी रेट्स जारी नहीं किए गए तो अगले संघर्ष की रूप रेखा तैयार की जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी चंडीगढ़ प्रशाशन की होगी। इस मौके पर वर्करों को कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सतिंदर सिंह,महासचिव राकेश।कुमार,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार,सुखबीर सिंह,शाम लाल,राहुल वैध,किशोरी लाल,नरेश कुमार,मोहिंदर ढीलो,सुखविंदर सिंह,जगमोहन सिंह,आदि ने संबंधन किया।राकेश कुमार महासचिव ने उक्त जानकारी अल्फा न्यूज़ इडिया को उपलब्ध कराई है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526698

+

Visitors