![]()

चंडीगढ़ मुंबई 17 अगस्त 25 आरके विक्रमा शर्मा/ रक्षत शर्मा/ अनिल शारदा+अरुण कौशिक—- पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक भारतीय मूलकी नर्स को फांसी दिए जाने की खबरें खूब वायरल हो रही हैं। भारतीय मूलकी नर्स केरल के रहने वाली निमिषा प्रिया है! जो “यमन” में हत्या के मामले में फांसी की सजा के हकदार पाई गई है। लेकिन तथाकथित तौर पर निमिषा प्रिया को बेगुनाह मानने वाले संगठन को उसकी फांसी की सजा माफ होने के रास्ते साफ और सीधे होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल संगठन ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि आगामी एक माह में मामला सुलझा लिया जाएगा। क्योंकि कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 8 सप्ताह यानि दो महीने बाद निर्धारित की है। निमिषा प्रिया ने वहां हत्या किसकी, कैसे और किन परिस्थितियों में की थी। यह पहेली अभी रहस्यमई ही बनी हुई है। लेकिन भारत सरकार और संगठन भरपूर कोशिश में है कि फांसी की उक्त सज़ा हर सूरते हाल टल जाए। यमन में हत्या के बदले फांसी दिए जाने का दण्ड प्रावधान है।

