![]()
चंडीगढ़ शनिवार 16 अगस्त 20 25 आर के विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— आज भाद्रपद कृष्णाष्टमी और विश्व खाद्य दिवस सहित भाद्रपद संक्रांति है। ब्रह्मांडों के रचयिता और सृष्टि के सृजनकर्ता प्राकृतिक के रचनाकार श्री कृष्ण जी महाराज जी कृष्ण जन्माष्टमी है। अल्फा न्यूज़ इंडिया की ओर से सनातन धर्म के सभी आस्था और श्रद्धावानों को प्रभु श्री कृष्ण महाराज जी की श्रीकृष्ण जी जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं मंगलमय फलीभूत हों।
राधा जी और श्रीकृष्ण की एक सुंदर कथा है। राधा जी, श्रीकृष्ण की बांसुरी से ईर्ष्या कर बैठीं और उसे तोड़ने का प्रयास किया। श्रीकृष्ण मुस्कुराए और बोले – “इसमें झाँक कर देखो।”
राधा जी ने देखा और बोलीं – “यह तो खाली है!”
श्रीकृष्ण ने उत्तर दिया – “इसी ख़ालीपन की वजह से इसमें मधुर संगीत बहता है। यदि इसमें एक बाल भी होता, तो इसकी ध्वनि बिगड़ जाती।”
यदि हम भी श्रीकृष्ण की बांसुरी की तरह भीतर से शून्य हो जाएँ, तो हमारे जीवन से भी मधुरता और दिव्यता झलकेगी। पूर्ण शून्यता ही सेवा और भक्ति की पहली शर्त है। जैसे बांसुरी स्वयं संगीत तय नहीं करती, उसी तरह सेवक का कर्तव्य है कि स्वामी के आदेश पर ही अपना जीवन अर्पित करे।
इस पावन जन्माष्टमी के अवसर पर आइए हम सब श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें और गीता के ज्ञान को अपने जीवन में उतारें।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएँ मंगलमयी फलीभूत हों। ईश्वर की कृपा सदा आप पर बनी रहे।


