![]()
चंडीगढ़ पंचकूला 10 अगस्त 25 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा कर्ण शर्मा ——जय स्वदेशी– जय जय स्वदेशी
की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ससम्मान “स्वदेशी का महासंकल्प” कार्यक्रम की कवरेज हेतु जिला पंचकूला मीडिया प्रेस कर्मियों को आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में संदेश, उद्बोधन, वस्तु व्यवहार, स्थानीयकरण, उत्पादन और नीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। आगामी 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को शाम 5:30 बजे, स्थानीय अग्रवाल भवन, सेक्टर 16, पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष संदेश हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी और स्वदेशी को चुनो, भारत को बुनो सहित गांव-शहर की एक पुकार, उद्यमिता और स्वरोजगार के श्लोगन के बारे में जानकारी आयोजक, स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान, पंचकूला द्वारा दी जाएगी।


