![]()

चंडीगढ़ 7 अगस्त 2025 आर विक्रम शर्मा रक्षित शर्मा अनिल शारदा—- कटोरा में कटोरा बेटा आप से भी गोरा इस कहावत को सरकारी ठेकेदार और भारतीय एकता मंच के महासचिव पुनीत महाजन के पुत्र तन्मय महाजन के 13 वें जन्मदिन की वर्ष गांठ की पूर्व संध्या पर स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य आशीर्वाद लिए संदेश प्रेषित किया है। तन्मय महाजन अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद में और समाजिक कार्यों में भूमिका निभाने में सबसे आगे रहता है। पढ़ाई में होशियार तन्मय पुरी तन्मयता से अपने दिनचर्या के कार्यों को निपटाता है और स्कूल की विविध प्रतियोगिताओं में हर सूरते हाल हिस्सा लेता है और पहले तीन स्थानों में से कोई एक स्थान हासिल करने में कामयाब रहता है। सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर अनेकों ड्राइंग कंपटीशंस में पुलिस अधिकारियों द्वारा अनेकों बार सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाता रहा है। आगे अपने भविष्य में तन्मय महाजन भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनना चाहता है। अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ शिक्षा अर्जित कर रहा है। बताते चलें कि तन्मय महाजन का पिता पुनीत महाजन पेशेवर सरकारी ठेकेदार होने के समाज सेवा में भी आगे रहते हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में अल्प अवधि अनुभव के साथ पुनीत महाजन धार्मिक सामाजिक कार्यों में हमेशा छत पर देखा जाता है। हाल ही में तन में महाजन के पिता ने अपनी मीडियापर्सन के नाते एंट्री की है। और यह उपलब्धि बेटे तन्मय के लिए एक जीवन उद्देश्य के साथ साथ प्ररेणा दायी कर्मशीलता भी है। तन्मय महाजन अपने जन्मदिन की 13वीं वर्षगांठ मनाते हुए क्लास 7 बी में माउंट कार्मल स्कूल सेक्टर 47 चंडीगढ़ का मेधावी छात्र है। तन्मय महाजन की मां आशा महाजनका कहना है कि तन्मय महाजन पशु पक्षियों और पर्यावरण का चितेरा है। कक्षा में पढ़ाई में होशियार होने का लाभ अपने पढ़ाई में कमजोर साथियों को देता है। ले-देकर दो टूक बात कहे तो नाना प्रकार के गुणों का दूसरा नाम तन्मय महाजन है।।

