हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज का त्योहार– जसबीर सिंह बंटी

Loading

चंडीगढ़ 6 अगस्त 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति– स्थानीय वार्ड नंबर 24 में भी -सावन का महीना एक अलग ही मस्ती और उमंग लेकर आया है। सावन माह में हरियाली पर्व दंपतियों के वैवाहिक जीवन में समृद्धि, खुशी और तरक्की का प्रतीक है। वार्ड नंबर 24 के सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेन्टर में तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी तीज समारोह के मुख्य अतिथि थे। तीज सेलिब्रेशन में वार्ड व आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।सुंदर पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने इस उत्सव के सेलिब्रेशन को और भी मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम में डी जे और लाइव ढोल पर जोशीला गिद्धा और भांगड़ा, शानदार नृत्य प्रस्तुतियां, मज़ेदार खेल और स्वादिष्ट व्यंजनों ने सभी का दिल जीत लिया। जसबीर सिंह बंटी ने अपने संबोधन में हरियाली तीज के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे पर्व हमें हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं और सामाजिक समरसता व सौंदर्यबोध को बढ़ावा देते है। समारोह का समापन सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी द्वारा जलपान के वितरण और सभी उपस्थितगण को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526911

+

Visitors