![]()
चंडीगढ़ 5 अगस्त 25 रक्षत शर्मा अनिल शारदा—- चंडीगढ़ में दिनभर यहां वहां जहां इंद्र के मेघों ने चाहा, वहीं वहीं बरसते रहे। मौसम में नमी बढ़ने से ठंडक भी महसूस की गई। सड़क पर वाहनों के काफिले रेंगते से नजर आए। चंडीगढ़ के मुख्य प्रवेश द्वारों पर लंबे जाम की स्थिति बनती रही। सरोवर पथ पर आज सेक्टर 33 और 34 की विभाजित सड़क पर फर्नीचर मार्केट के पास आगे पीछे की टक्कर में दो कारें क्षतिग्रस्त हुईं। गनीमत रहा कि जानी नुकसान नहीं हुआ। कारों को भी ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत स्थिति संभालते हुए ट्रैफिक को निरंतर बनाए रखा।। सेक्टर 34 की फर्नीचर मार्केट की लाइट प्वाइंट से थोड़ा आगे काले रंग की चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन की सीवाई 0658 को शायद अचानक ब्रेक लगाने पड़े तो पीछे आ रही वेगनर पीबी01 एफ 7129 टैक्सी टकरा गई। दोनों कारों को क्षति भी पहुंची है लेकिन किसी इंसान को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है और कार चालक भी सुरक्षित है।


