![]()
चंडीगढ़ पंचकूला 5 अगस्त 25 आर विक्रम शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा—–आर्थिक दृष्टि से समृद्ध एवं संपन्न बनाने के लिए पंचकूला जिला में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबी भारत अभियान चलाया जा रहा है। अतः उसी के निमित स्वदेशी सुरक्षा एवम् स्वावलंबन अभियान (पंचकूला) जो लगातार कई वर्षों से स्वदेशी का प्रचार कर रहा है। उसी विषय पर चर्चा करने हेतु सम्बंधित जानकारी को प्रचारित और प्रसारित करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार, 7 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे, अग्रवाल भवन, सेक्टर 16, पंचकूला में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा । उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को *डॉ राजेश गोयल, उत्तर भारत समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान* संबोधित करेंगे और एकत्रित प्रेस मीडिया पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे। निवेदक बी.बी. सिंघल जिला संरक्षक स्वदेशी सुरक्षा एवम् स्वावलंबन अभियान ने यह ने यह जानकारी स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा, पीजीडीपीआर, अल्फा न्यूज़ इंडिया को उपलब्ध करवाते हुए कहा है कि विशुद्ध भारतीयों को इस अभियान का हर सूरते हाल हिस्सा बनना चाहिए।

