![]()
मोहाली 04.08.25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डाक्टर नवजोत कौर सिद्धू से साढ़े 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी ने सबको चौंकाया। आज मामले में सोमवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। उक्त मामले में आरोपी गगनदीप सिंह ने विदेश बैठकर ही अपनी अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। लेकिन हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान खड़े तेवर अपने और यांची को तुरंत आकर पासपोर्ट जमा करवाने की सख्त आदेश दिए हैं बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की धर्मपत्नी दो नवजोत कौर भी पॉलिटिशियन रही हैं। साभार।


