![]()
चंडीगढ़ जयपुर 04.08.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा चंद्रभान सोलंकी प्रस्तुति—–राजस्थान पुलिस की सुजानगढ़, चुरू की सब-इंस्पेक्टर कचनार चौधरी ने अमेरिका के बर्मिंघम में हुई 2025 वर्ल्ड पुलिस गेम्स में शॉट पुट खेल में गोल्ड मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता 27 जून से 7 जुलाई तक हुई, जिसमें 70 देशों के खिलाड़ी शामिल थे। कचनार ने रोमानिया की खिलाड़ी को हराकर पहला स्थान हासिल किया।कचनार पहले लॉन टेनिस खेलती थीं, लेकिन उनके पिता शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में खिलाड़ी रहे हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर कचनार ने शॉट पुट खेलना शुरू किया। खेल कोटे से पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी मेडल जीते हैं।2014 से उन्होंने गोला फेंक खेलना शुरू किया था। 2019 में साउथ एशियन गेम्स में भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।कचनार की यह सफलता दिखाती है कि अगर मेहनत और हौसला हो, तो कोई भी लड़की किसी भी जगह से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकती है और देश का नाम रोशन कर सकती है lll


